
अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत का सम्मान समारोह नगर स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर सिमटा
आगरा:– अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के द्वारा आज आगरा के नगर निगम सदन कक्ष में आगरा की नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य कमल सिंह वाल्मीकि ने अपने संबोधन में आगरा नगर निगम में नियमों को ताक पर रखकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई 25 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की बात को मंच कह दिया इतना ही नहीं कमल वाल्मीकि ने महापौर को मंच से संबोधित करते हुए बताया कि नगर निगम में कर्मचारियों की भर्ती के नाम पर खुली लूट हो रही है जिसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी के गुर्गे लगातार कर रहे हैं ।
इसके साथ ही अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष दिलीप उत्साही ने भी 15 सूत्रीय मांग पत्र महापौर को सौंपकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को महापौर के सामने मजबूती के साथ उठाया ।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कर्मचारियों की सभी समस्याओं के सर समय निस्तारण करने का भरोसा वाल्मीकि समाज के नेताओं को दिया इसके साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध की गई भर्ती की जांच कराने का भरोसा भी दिया ।
महापौर ने अपने संबोधन में वाल्मीकि समाज से अपील की कि वह उनका सम्मान समस्या ग्रस्त बस्तियों में बुलाकर करें जिससे वह सम्मान के साथ साथ बस्तियों में व्याप्त समस्याओं को भी अपनी आंखों से देख सकें महापौर के भरोसे पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने अभिवादन किया ।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के सम्मान समारोह की अध्यक्षता वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता झिल्लोराम वाल्मीकि ने की वही संचालन सोनू चौहान ने किया ।
महापौर के साथ मंच पर पार्षद राकेश कनौजिया पार्षद एमएस संतोष पूजा वाल्मीकि आज प्रमुख रूप से मौजूद थे ।





Updated Video