
धत्ततेरी विनाश काले विपरीत बुद्धि, नरकीय जीवन का वास्तविक नजारा , मूकदर्शक बने विकास अधिकारी ।
आगरा:– धत्ततेरी विनाश काले विपरीत बुद्धि, नरकीय जीवन का वास्तविक नजारा , मूकदर्शक बने विकास अधिकारी । ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बरहन के गांव इमिलिया में स्कूल जाने वाली रास्ता हुई जलमग्न । गांव इमिलिया में शिक्षा के मंदिर को जाने वाली रास्ता तेज बारिश के कारण हुआ भारी जलभराव । अभी तो मौसम बारिश का है इसलिए हुआ है ज्यादा जलभराव बीते कई वर्षों से शिक्षा के मंदिर को जाने वाली रास्ता में भरी रहती है कीचड़ ग्राम प्रधान बरहन का इस ओर नहीं है कोई ध्यान । छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो रास्ते में कीचड़ बढ़ने के कारण गिर जाते हैं और बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को भी की है मगर ग्राम प्रधान बरहन भूदेव सिंह के कान में जूं तक नहीं रेंगी है । ग्रामीणों का कहना है कई बार ग्राम प्रधान के पास ग्रामीण एकत्रित होकर गए हैं नगर ग्राम प्रधान द्वारा आए दिन झूठे आश्वासन दिए जाते हैं मगर रास्ते का कोई सुधार नहीं कराया जा रहा है । लापरवाह ग्राम प्रधान से जनता है नाराज । शिक्षा के मंदिर को जाने वाली रास्ता पर विद्यार्थियों को वह आम जनता को रास्ता निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । योगी सरकार की स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान योजना को ग्राम प्रधान बरहन भूदेव सिंह लगा रहा पलीता । पूरा मामला आज दोपहर 3:00 बजे ग्राम पंचायत बरहन के गांव इमिलिया का है।





Updated Video