सीतापुर में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव:युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर लगाया आरोप, हत्या-आत्महत्या के गुत्थी में उलझी पुलिस
सीतापुर थाना तालगांव क्षेत्र धिमौरा मजरा गंगापुर मे दो घरो चिराग एक साथ बुझ गए 18 की आयु से कम प्रेमी युगल का शव नीम के पेड़ पे लटकता मिला है दोनो का शव एक ही रस्सी मे लटकता मिला है इस घटना के बाद गांव मे सन्नाटा परर गया है दोनो एक ही गांव के निवासी है और दोनो के परिजन एक दुसरे पर प्रत्यारोप लगा रहे कई थानो की पुलिस गांव पहुंच गई है जो स्थित को संभाल रही घटना देर रात आठ बजे आसपास की है गंगापुर गांव के अभिषेक (17) पुत्र रामजीवन, रोली पुत्री छोटेलाल (16) दोनो एक समय घर से गायब हुए घरवाले तलाश करते इस बीच किसी ने सूचना दी कि दो शव नीम पेड़ लटके है गांव मे कोहराम मच गया दोनो के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे दोनो की शिनाख्त हो गई वही कोहराम मच गया दोनों के परिजनों ने एक दूसरे पर फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगाया बात आगे बढ़ती इस बीच पुलिस को सूचना दे दी गई थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार तोमर फोर्स के साथ पहुंचे घटनास्थल उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों से वार्ता करके और पुलिस मांगा ली क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार दुबे मौके पहुंच गए उन्होंने ग्रामीणों को समझाया देर रात अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार पहुंचे जहां परिजनों को समझाया गांव में तांडव को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई रात में जब पुलिस ने शव का पंचनामा भड़कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना के सभी बिंदुओं पर कर पुलिस रही जांच दोनों परिवारों पर पहले से चल रहा था तनाव मृतक किशोर और किशोरी के परिजनों के बीच पहले से तांडव चल रहा था दोनों परिवारों की प्रेम पसंद की भनक लग गई थी पुलिस अभी गांव वालों से पूछ रही है मगर कोई बात सामने नहीं आ रही है परिवार के नजदीकी लोगों से पूछताछ की जा रही है कुछ राय में उससे पूछताछ अलग-अलग बात कर रही है गांव में अधिकतर दरवाजे बंद हैं इसीलिए पुलिस को अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है दोनों की आयु कम कैसे लगाई फांसी दोनों की उम्र महज 17 वर्ष और 16 वर्ष की है जिस पेड़ पर फांसी का शव लटका मिला है उस पेड़ पर दोनों कैसे साथ चढ़े उन्होंने कैसे प्लानिंग की यह बात पुलिस समझ में नहीं आ रही है वही मनोवैज्ञानिक डॉक्टर निरंजन चौधरी कहते हैं कि आप मत या अचानक नहीं होती है इससे पीछे कोई वजह हो सकती है दोनों की आयु कम है आमतौर पर इस आयु में कितनी समझ नहीं होती है जांच के बाद ही कुछ बात निकल कर सामने आएगी ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़