
सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 20 उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री शैलेश भाई राइका का प्रचार पसार करने के लिए आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख श्री कदीर भाई पीरजादा के साथ श्री असद भाई कल्याणी विस्तार की सोसाइटी ओ में घर-घर घूम कर भारतीय जनता पार्टी की नाकामी बताते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए विस्तार की काफी सोसायटी ओं में प्रचार प्रसार किया इनके साथ कांग्रेस के स्थानिक लीडर भी मौजूद रहे टी एन न्यूज़ 24 संवाददाता सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट





Updated Video