वैष्णो सेवा समिति की संस्थापक (अध्यक्ष) एवं राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत आगरा जिला अध्यक्ष #बबिता गोयल एवं महिला टीम के द्वारा सावन के इस महीने में हरियाली तीज के अवसर पर सुंदर मनमोहक कार्यक्रमआयोजित दिनांक 6/8/ 2023 रविवार को अतिथि वन होटल में किया गया जिसमें हमारी मुख्य अतिथि समाजसेवी निशा सिंघल जी, एवं क्षत्रिय स्वर्ण समाज की प्रदेश अध्यक्ष ललितेश वर्मा जी राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत आगरा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमारी जी ,एवं प्रदेश सचिव पिंकी जी रही
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों एवं संस्था के संस्थापक बबीता गोयल एवं महिला टीम द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद #पूजा सिंह जी ने गणेश वंदना की और #कार्यक्रम संयोजकों लवी गोयल, निधि अग्रवाल, रजनी बत्रा, कविता अरोरा, मीना गर्ग, श्वेता शर्मा, बहनों ने मिलकर वेलकम डांस करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। #मंच संचालन मन्नत बत्रा जी ने किया सभी बहने हरे हरे परिधान में आई और उन्होंने डांडिया, तंबोला ,कुछ आकर्षक गेम, सोलो डांस , #हरियाली तीज क्वीन का प्रथम खिताब लवी गोयल जी को ताज पहनाकर गिफ्ट और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया
हरियाली तीज स्मार्ट लुक क्वीन का द्वितीय खिताब सिमरन गोयल जी को क्राउन पहनाकर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तृतीय पुरस्कार यूनिक बेस्ट कविता अरोरा जी को क्राउन पहनाकर और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया सोलो डांस का प्रथम पुरस्कार भावना सिंह जी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया सोलो डांस का द्वितीय पुरस्कार प्रीति गोयल जी को गिफ्ट के साथ सम्मानित किया गया बैलून गेम का खिताब दिया गया शशि शिखरवार जी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जंपिंग yes ,no गेम्स का खिताब रुचि अग्रवाल को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया सभी बहनों ने आकर्षक गेमों में खिताब जीता हरियाली तीज मल्हार में प्रथम पुरस्कार मीना गर्ग जी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। पंचलुटी का खिताब अंशुल शर्मा जी को मिला कैटवॉक में रजनी अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया गिफ्ट देकर
पदाधिकारियों :- आभा गौतम ,संदेश , राखी , आभा कुमारी,शिल्पी ममता , मनीषा, अग्रवाल,रेनू अंशुल, राखी,रितु , अनीता , रेनू, सिमरन ,श्रुति ,, रजनी , ममता अग्रवाल गुंजन,सुचेता, डॉली, अंजुल, बबीता, दुर्गेश ,गुंजन, वन्दना,गीता, बंदना, सुनीता , जूही, श्वेता, शिल्पी शशि ,प्रीति,
आदि सभी पदाधिकारी शामिल रहे रुचि रूबी रेनू शर्मा नीलम समस्त महिला मंडल रही
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद