रिपोर्टर:सत्यवीर सैन
खेरली/अलवर
जानकारी के अनुसार खेड़ली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि महेश पुत्र चिमनलाल शर्मा निवासी नाटोज ने 20 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई की 19 मई को ओम प्रकाश, बबलू, विरेंदर ,जाति जोगी आदि ने वर्षा के पानी को लेकर झगड़ा करते हुए जान से मारने की नियत से हमला किया जिसमें महेश ,माया कमलेश, देवेंद्र ,अजीत ,दीपक आदि को गंभीर चोट आई अनुसंधान के दौरान आरोप प्रमाणित मानकर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और पुलिस ने देर रात तक तीन आरोपियों ओम प्रकाश पुत्र कालू जोगी, बबलू पुत्र गजेंद्र ,वीरेंद्र पुत्र ओम प्रकाश जाति जोगी निवासी नाटोज आदि को सोकर रोड दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद