
इस साल श्री गणेश विसर्जन और ईद मिलाद दोनो उत्सव एक ही दिन 28 तारीख को होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है इसी को देखते हुए आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस आयोजन धर्म गुरुओं के साथ गणेश उत्सव समिति के प्रमुख श्री अनिल बिस्कुट वाला ताजिया कमेटी के प्रमुख श्री असद भाई कल्याणी मुस्लिम अग्रणी श्री कदीर भाई पीर जादा सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अजय भाई तोमर एसीपी डीसीपी और पुलिस महकमा हर एक पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद रहे जिसमें निर्णय लिया गया की बड़ा भाई यानी हिंदू लोग गणेश महोत्सव 28 तारीख को मनाएं और छोटा भाई या ने मुस्लिम समुदाय के लोग 29 तारीख को ईद मिला डी का जश्न मना करके भाईचारे को बरकरार रखें टी एन न्यूज़ 24 संवाददाता राजेंद्र तिवारी सूरत से





Updated Video