Agra:–होटल में इंटरव्यू ले रहे बंटी-बबली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दोनों ने फर्जी कंसल्टेंसी कंपनी बना रखी थी. ऑन लाइन बेरोजगारों को जाल में फंसाते थे. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर होटल में इंटरव्यू लेते थे.
अच्छी नौकरी का झांसा देकर उनसे वसूली कर रफूचक्कर हो जाते थे. आगरा के तीन युवकों से ठगी हुई थी. आरोपित भोपाल के निवासी हैं.

इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि दयालबाग निवासी सूर्यांश गहलोत, अभय अग्रवाल (कमला नगर) व राजकुमार पाराशर (राजपुर चुंगी) के साथ ठगी हुई थी. आरोपियों ने तीनों दोस्तों से 1.26 लाख रुपये ठगे थे. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी दीपक और पलक ने उनसे संपर्क किया था. वे ऑन लाइन नौकरी सर्च किया करते थे. शातिरों ने उनसे कहा कि ई कामर्स कंपनी में नौकरी लग जाएगी. 35 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा. नौकरी उनकी कंपनी के जरिए लगेगी. इसलिए नौकरी से पहले उन्हें कमीशन देना होगा. नौकरी से पहले इंटरव्यू होगा. उसके बाद ही तय होगा कि नौकरी मिलेगी या नहीं. होटल में उनका इंटरव्यू कराया गया. बताया गया कि वे इंटरव्यू में फेल हो गए हैं. नौकरी के लिए कुछ खर्चा करना होगा. धीरे-धीरे शातिरों ने 1.26 लाख लिए.कंप्यूटर में बीएससी है पलक ।
इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपित युवक-युवती सालों पुराने दोस्त हैं. युवती ने कंप्यूटर साइंस में बीएससी कर रखी है. युवक भी स्नातक है. दोनों खुद बेरोजगार हैं. नौकरी नहीं मिली तो अपनी खुद की ठग कंपनी खोल ली. अलग-अलग जिलों में इंटरव्यू करके बेरोजगारों को ठगते थे.
नए युवकों के साथ होनी थी ठगी
इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आरोपित युवक-युवती दोबारा आगरा आए थे. एक होटल में रुके थे. इस बार ठगी नए युवकों के साथ की जानी थी. पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की गई. कंसल्टेंसी कंपनी फर्जी निकली. उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है. दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
Updated Video




Subscribe to my channel





