
रूनकता।खाली घर का फायदा उठा गए चोर ज़ेवरात और नगद धनराशि की साफ। घर में लगे सीसीटीवी में क़ैद हुआ काला कारनामा सीढ़ी से घर में प्रवेश करतें नजर आए चोर..
| खाटू श्याम दर्शन के लिए गया था परिवार। घर को खाली देख फायदा उठा गए चोर। आभूषणों के साथ-साथ नगदी भी उड़ा ले गए 
थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव अटूस में बीते 16 सितंबर को चोरों ने एक बंद घर में धावा बोल दिया। घर में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। कि चोर ने सीढ़ियों के द्वारा घर में प्रवेश किया था। इसके बावजूद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हो गई। पीड़ित के चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि बीते 16,17 सितंबर को रणवीर सिंह और उनकी पत्नी निवासी अटूस खाटू श्याम दर्शन के लिए गए थे । इसी बीच चोरों ने घर में दवा बोल दिया । और मंगलसूत्र, एक लर और तोड़ियों के साथ-साथ साढ़े 23 हजार रुपए उड़ा ले गए। पीड़ित रनवीर सिंह ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी ।
पीड़ित मुकेश ने अन्य सामान देखने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के साथ तुरंत कार्यवाही की जा रही है।





Updated Video