किरावली। अग्रवाल सभा के तत्वावधान में स्थानीय हनुमान मंदिर में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती समारोह 15 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र छात्राओं अग्रवाल सभा प्रोत्साहित करेगा। इस दौरान समाज के गणमान्य बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जयंती महोत्सव के अवसर पर शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा हनुमान मन्दिर हाट बाली जगह से शुरू होकर कस्बा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी। हाथों में अग्र ध्वज और पताका लिए अग्रवाल समाज के युवक, युवती, महिला पुरुष इसकी अगुवाई करेंगे। समारोह को भव्यता देने को लेकर शनिवार को हनुमान मंदिर में अग्रवाल सभा के युवा एवम पुरुषों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के लोगों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन का जयंती उत्सव 15 अक्टूबर को किरावली हनुमान मन्दिर में आहूत किया गया है। इसमें पूजा-आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त हुई ।
tn news 24 reporter Sumit mittal kiraoli avaj jurm ke khilaf
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद