
सूरत शहर के उधना विस्तार में फ्रेंडली ग्रुप द्वारा आयोजित महा रक्तदान का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतीथ के रूप में मेहुल भाई गोधरा एडवोकेट और मुख्य मेहमान श्री विनोद भाई पवार श्री छत्रपति शिवाजी हाई स्कूल अध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें फ्रेंडली ग्रुप के सभी मेंबर रक्त दान करके अपना योगदान प्रदान किया खासकर देखने की बात यह की श्री दीपक भाई मकवानए 62 बार रक्तदान करने के बाद आज फिर से रक्तदान कर रहे हैं इस कार्यक्रम में नवीन भाई श्री विजय भाई श्री अनिल भाई पखले मुकेश भाई रो टुडे दीपक भाई कांति भाई हीरालाल भाई पखले श्री प्रसाद भाई राव टुडे श्री विनायक भाई राव टुडे के साथ विस्तार के काफी लोग मौजूद रहें इस कार्यक्रम में 77बोतल रक्त एकत्रित हुआ जो कि गरीब जरूरतमंद लोगों को मुहिया कराया जाएगा टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट विस्तार की समस्या के लिए संपर्क करें 9879 855419





Updated Video