
आज 01.10. 2023 को 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के समस्त बलकार्मिको द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के पूर्व उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम के अंतर्गत आज सुबह 10 बजे एक घंटा श्रमदान अभियान का आयोजन वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थानीय बाजार बलईगाँव व अगैंया में किया गया जिसमे ग्रामीण जनता, युवाओं, छात्र/छात्राओं, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं बलकार्मिको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शक्ति सिंह ठाकुर, कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में कराया गया | कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी ने ग्रामीण जनता को स्वच्छता •अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता को रोज दिनचर्या में शामिल करना चाहिए हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरुरत हैं। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती हैं जिससे बीमारियों का जन्म होता है हमें व्यतिगत व आसपास की भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए और दुसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो । इस कार्यक्रम के दौरान हिमाशु दुबे, उप कमांडेंट, गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट, निरीक्षक (सामान्य) नागेन्द्र कुमार , श्रीमति रोहनी देवी ग्राम प्रधान, ग्रामीणजन, युवाओं, छात्र/छात्राओं, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने एवं बलकार्मिको ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में शामिल व प्रतिभाग लिया |मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ 8081466787 बहराइच।





Updated Video