
दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं ने मनायी महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जंयती
आगरा कालिन्दी विहार स्थित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री संस्थान के संस्थापक जगननाथ सिंह बघेल जी विशिष्ठ अतिथि श्री कन्हैया गुप्ता जी, श्री राकेश गुप्ता जी हर्ष जी विकाश जैन जी, श्यामवीर सिंह कल्पना बंसल, अंकुश जैन जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ अतिथिओं द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माला अर्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। अतिथिओं का स्वागत पदाधिकारियों व अध्यापक द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किये गये जिस देख अतिथिगण मनमुग्द हो गये। गांधी जी के जीवन पर अध्यापिका जाकिया बनो के द्वारा प्रकाश डाला गया। संस्थान का परिचय फोन द्वारा सचिव श्री स्वामी प्रताप सिंह बघेल जी द्वारा दिया गया और लाल वहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश अध्यापक फिरोज आलम जी के द्वारा डाला गया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से संस्थापक श्री जगन्नाथ सिंह बघेल जी फोन द्वारा अध्यक्ष श्री राकेश कबीर जी, सचिव श्री स्वामी प्रताप सिंह बघेल जी अध्यापक फिरोज आलम, कर्मचारी योगेश कुमार, बबिता, आदि उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष जी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।





Updated Video