
आज तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों के अवलोकन के दौरान आईसीडीएस स्टाल पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर के साथ गर्भवती महिलाओं लक्ष्मी, राधा देवी, रानी, उर्मिला, नीसा, फूलनदेवी व मुस्कान की गोद भराई तथा परिधि, अनवी व आदर्श को अन्नप्रासन कराया।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।





Updated Video