
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मेंबर राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के प्रभारी श्री मुकुल वासनिक जी का आज प्रथम बार सूरत आगमन पर सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री हसमुख भाई पटेल श्री कदीर भाई पीर जादा कार्यकारी प्रमुख श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री रोशन मिश्रा श्री शशि भाई दुबे श्री प्रिंस पांडे श्री विवक राय श्री सुनाल सेख श्री मुकदर रंगुनी सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल के साथ सेवादल की टीम गांजे बाजे के साथ सूरत शहर रेलवे स्टेशन श्री मुकुल वासनिक जी का जोरदार स्वागत किया बाद में सर्किट हाउस पहुंचने पर सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल की टीम ने सलामी देते हुए स्वागत किया टी एन न्यूज़ 24 संवाददाता राजेंद्र तिवारी सूरत से खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855





Updated Video