आज एंटी रोमियो टीम व दीदी शक्ति अभियान द्वारा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच में एंटी रोमियो टीम के तहत उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा भकरौली कनपुरवा थाना कैसरगंज में शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस अधीक्षक(नगर) क्षेत्राधिकारी कैसरगंज एवं प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज द्वारा* महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को मद्देनज़र रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया तथा महिला संबंधी घटित अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076 ,112 ,181, 108, up cop…… आदि व साइबर संबंधित अपराध शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजना कन्या सुमागला योजना पेंशन योजना व महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हुए जानकारी दी गई है।मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच।





Updated Video