कोतवाली के बाहर युवक ने लगाई खुद में आग

हाथरस में एक युवक ने कोतवाली के बाहर खुद को आग लगा (Youth sets himself on fire) ली. वहीं, युवक ने पहले कोई शिकायत कोतवाली में दर्ज नहीं कराई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाथरस: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कोतवाली के बाद खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जब उसके शरीर में जलन हुई तो उसने नाले में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा. युवक का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ युवक उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. युवक की इस तरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला निवासी राजकुमार वर्मा (21) का कहना है कि वह बीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि मोहल्ले के कुछ दबंग उसे रोजाना परेशान करते हैं. दबंग उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. इसी सब से तंग आकर वह शुक्रवार को कोतवाली के बाहर हाथ में मिट्टी के तेल की बोतल लेकर पहुंचा. जहां उसने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. आग लगने के बाद जब उसके शरीर में जलन हुई तो वह नाले में कूद पड़ा. कोतवाली पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने दौड़कर राजकुमार के पास पहुंचे. उसे नाले से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया.

 

गौरतलब है कि आए दिन दबंगो के परेशान करने की जानकारी राजकुमार ने न अपने परिवार को दी और न ही पुलिस को दी. वहीं, राजकुमार ने पुलिस को बताया कि दबंगों की धमकी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. क्योंकि, बार-बार मरने से अच्छा है कि एक बार में मर जाओ. इसीलिए उसने आग लगा ली. उसे खुद से मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा. एसएचओ शिवकुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. युवक ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, बिटोरे में डालकर जलाया

    आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के…

    अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल

    **अहारन में शराब ठेका बना भ्रष्टाचार का अड्डा? समय से पहले और बाद में खुलेआम बिक्री, पुलिस पर उठे सवाल**   **आगरा (बरहन), 25 अप्रैल |** उत्तर प्रदेश के जनपद…

    Leave a Reply