
उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां सौतेली मां के साथ बेटों ने पिता के सामने ही बड़ा कांड कर दिया. लाठी-डंडों पत्थरों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पति की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस की सख्ती के बाद अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच चल रही है…
मां दादा को उतारा मौत के घाट
आपको बता दें कि विमल दुबे अमरौधा में रहते थे. फिलहाल वे अंगदपुर के इंटर कॉलेज से रिटायर्ड हो चुके थे. जानकारी के मुताबिक उनकी पहली पत्नी की मौत साल 2006 में हो गई थी. उनकी पत्नी की मौत का कारण डकैतों का गोली मारना बताया जा रहा है. पत्नी की मौत के बाद विपुल दूबे ने कमलेश नाम की एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दोनों के संबंधों में कुछ खटास आ गई थी. जिसके चलते कमलेश अपने बेटे ललित को लेकर मायके में जाकर रहने लगी थी. इसके बाद विपुल ने खुशबू से संबंध जोड़ लिए शादी कर ली..
उनकी संपत्ति खुशबू को दे दी
सौतेले भाइयों अक्षत ललित ने बताया कि पिता ने खुशबू को शादी करते ही लाखों रुपये के जेवर दिए. क्योंकि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. उन्हें ये बात नागवार गुजरी कि बच्चे तंगहाली में रहें पिता अपनी अय्याशी के चलते दूसरी तों पर उनकी संपत्ति लुटाए. जिससे तंग आकर हमने दादा राम प्रकाश से बात की. लेकिन दादा भी अय्याश पिता की ही तरफदारी करने लगा. जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर तीसरी पत्नी खुशबू की हत्या करने की प्लानिंग की थी. साथ ही प्लानिंक के तहत उसकी हत्या कर दी. इसी बीच दादा ने उन्हें देख लिया. जिसके बाद उन्होने दादा को भी मौत के घाट उतार दिया.
पिता के सामने घटी पूरी घटना, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी कर रही जांच
चाकू पत्थरों से किया हमला, महिला की हुई मौत





Updated Video