
झारखंड:–बीसीसीएल के एक अधिकारी की पत्नी ने अपने ही भाई के दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि संपत्ति विवाद में भाई ने अपने दोस्तों को भेज कर उन पर हमला कराया.
आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
कोलाकुसमा अशोक नगर निवासी भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 22 सितंबर की दोपहर वह अपने अपार्टमेंट से ऑटो रिक्शा से निकली थी और घर के लिए कुछ चीजें खरीदने के लिए स्टीलगेट की ओर जा रही थीं. ऑटो चालक ने उन्हें बाजार में छोड़ दिया. बाजार में अचानक उन्होंने कोलकाता
निवासी अपने भाई, उनकी पत्नी और भाई की सास को देखा. उन्होंने बताया कि वह कुछ चर्चा करना चाहते हैं. उन्हें लगा कि तीनों पटना वाले संपत्ति विवाद पर बातचीत करेंगे. जब वह बाहर आई तो उन्होंने उनसे अपनी कार में बैठने के लिए कहा. वे लोग उन्हें भुईंफोड़ मंदिर के थोड़ा आगे एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां उन्हें गाड़ी से बाहर निकलने को कहा. वहां भाई के पटना निवासी दोस्त सुजय, अंजुम, संजीव, संजय और अन्य ने उन पर हमला कर दिया. जमीन पर गिरा कर उन पर चाकू से हमला किया. भाई के आदेश पर मेरा गर्दन पकड़ कर गला घोंटने का प्रयास किया गया. भाई, भाभी और भाभी की मां कार में बैठ कर तमाशा देखते रहे. आरोपियों ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की. उनका शोर सुन कर आसपास के लोग वहां आने लगे. इसके बाद सभी गोविंदपुर सड़क की तरफ भाग गए. उन्होंने अपने परिचित ऑटो चालक को बुलाया. चालक ने उन्हें एसएनएमएमसीएच में ले जाकर भर्ती कराया.





Updated Video