
आरोपियों की सहायता करने वाला दरोगा निलंबित
आगरा थाना ट्रांस यमुना जब से बनकर तैयार हुआ है उसी दिन से सुर्खियों में है थाने पर हवन पूजन भी कराया गया लेकिन शनि की दृष्टि थाने से है नहीं रही क्योंकि थाने पर शुरुआत से ही दलालों का जमावड़ा रहा है थाना ट्रांस यमुना जब सुर्खियों में आया यहां पर पहले थाना अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम को चार्ज दिया गया उसके बाद थाने पर दलाल सक्रिय हो गए और फर्जी दरोगा बनकर थाना अध्यक्ष के साथ धनवाई करने में फर्जी दरोगा लग रहा जहां भी पुलिस कार्रवाई करती वहां फर्जी दरोगा देखा जाता थाने की कमान इस दरोगा के हवाले थी जो भी लेनदेन करना है उसी के माध्यम से होता था अधिकारी अगर निरीक्षण करने के लिए आते हैं तो थाना अध्यक्ष के साथ फर्जी दरोगा पीछे खड़ा दिखाई देता सोशल मीडिया पर मामला निकाल कर आया तो आनंद-खनन में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया और थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया उसके बाद एक पीड़ित से राजीनामा करने कवज में सिपाही शराब और मुर्गा मांग रहा था उसे निलंबित कर दिया गया फिर भी सुर्खियों में थाना चला रहा अब बीते दिनों एक कोचिंग संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक महिला द्वारा कराया गया था थाने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन थाना अध्यक्ष और विवेचक ने मिलकर गंभीर धाराओं को हटा दिया गया जिसकी शिकायत एसीपी छत्ता से की गई तो जांच प्रारंभ कर दी गई खामियां मिलने पर विवेचना हटाकर दूसरे दरोगा को दे दी गई और गोपनीय जांच डीसीपी सिटी को सोप दी गई फिर जांच कराई गई तो मामला सही निकला और कार्रवाई करते हुए विवेचना करने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया तो वहीं थाना अध्यक्ष थे स्पष्टीकरण मांगा गया है अनुमान लगाया जा रहा है कि थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है डीसीपी सिटी सूरज राय ने कार्रवाई की है थाना ट्रांस यमुना में तैनात दरोगा शिवमंगल ने गैंगरेप और जानलेवा हमले की धारा हटाकर आरोपी की सहायता की थी इस खेल में शामिल सभी की जांच चल रही है पीड़िता की मां के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कलमबंद बयान में 376 डी बढ़ाने के बावजूद भी विवेचना करने वाले दरोगा ने आरोपियों को निकाल दिया और हल्की धारा छोड़ दी इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है दूसरा प्रकरण हत्या जैसे मामले में ₹50000 लेने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उसकी भी जांच चल रही है कि आखिरकार आरोपियों से पुलिस के कितने संबंध हैं अनुमान लगाया जा रहा है की बड़ी कार्रवाई की संभावना है तो वही थाने पर हर समय घूमने वाले दलाल भूमिगत हो चुके हैं





Updated Video