
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम महरथा निवासिनीं गुलशन पुत्री हसीब से आलम उर्फ हीरा खां का दिली मोहब्बत चल रहा था और वे दोनों के बीच शादी की बात तय कर चुके थे पर मंगलवार को युवक को पता चला कि लड़की के पिता उसके साथ निकाह करने को तैयार नहीं हैं तो उसने गुस्से में आपा खो दिया, किशोरी अपनी बहन के साथ खेत में मौजूद थी मौका पाकर आलम वहाँ पहुंचा और उसने छोटी बहन के सामने हीं गुलशन पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिया चेहरे पर चाकू के प्रहार के चलते व नाक पर भी चोट आने के कारण हालत बिगड़ गई , इसके बाद परिवारजनों के पहुंचने पर युवक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद परिवार वालों ने थाने में तहरीर दी, सुसंगत धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज कर युवती को गंभीर अवस्था में देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है इलाज जारी है पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।





Updated Video