
सूरत शहर पुलिस द्वारा दस्तक लिए हुए थैले सेमिया ग्रस्त बच्चों के लिए आज डिंडोली पुलिस महारक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 1211 बोतल रक्त एकत्रित हुआ सूरज शहर पुलिस कमिश्नर श्री अजय भाई तोमर अधिक पुलिस कमिश्नर श्री सेक्टर 1 श्रीवा बांग जमीर साहब तथा डीपी श्री जोन 2 भागीरथ गढ़वी साहिब तथा श्री जे टी सोनारा साहब एसीपी डी डिविजन सूरत की अगवानी में यह रक्तदान कैंप रखा गया जिसमें डिंडोली गोदादरा और लिंबायत पुलिस स्टेशन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया विस्तार की जनता ने खूब ही प्रशंसनीय काम करके श्री अजय भाई तोमर का हौसला बढ़ाया और इसी तरह का कार्यक्रम हर पुलिस स्टेशन में समय-समय पर हो रहा है जिसको देखते हुए श्री अजय भाई तोमर जी ने सभी का अभिवादन किया साथ में सबको शुभेच्छा भी दी टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video