ब्राह्मण महासम्मेलन में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष शर्मा
मेरठ जिले में हुए विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से दावेदार सपा नेता आशुतोष शर्मा ने अपने विचार रखे और ब्राह्मणों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से जिसमें हापुड़ मेरठ बुलंदशहर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से ब्राह्मण एकजुट हुए।
मेरठ जिले में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए रखा गया।जिसमें करीब 60 गांव के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
आशुतोष शर्मा ने बताया ब्राह्मणों का इतिहास रहा है। सर्व समाज को साथ लेकर चलना और सबके लिए समानता की भावना से कार्य करना आज उत्तर प्रदेश के जो हालात है वह चिंता करने का विषय है।क्योंकि वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा शोषण और अत्याचार ब्राह्मणों के साथ हुआ है।ऐसे ब्राह्मण विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना होगा और सबको समानता की भावना से आगे लेकर चलने वाली समाजवादी विचारधारा को बढ़ाना होगा।
इस विशाल महासम्मेलन में हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि और ब्राह्मण संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल हुए।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video