भैया…मेरे ससुराल वाले लगातार रुपये की मांग कर रहे हैं। अगर रुपये नहीं दिए तो यह लोग मुझे मार देंगे। अब इनकी मांग तीन लाख से दस लाख रुपये हो गई है। किसी भी तरह से दस लाख रुपये इनको दे दो।
रुपये की मांग कर ससुरालजन बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं’। यह दर्द उन्नाव निवासी किरन ने अपने भाई दिनेश से फोन पर बयां किया।
बातचीत के दो घंटे बाद ही किरन की मौत होने की जानकारी उसके पति अमितेंद्र ने दिनेश को दी। दिनेश का आरोप है कि पैसे की मांग पूरी न कर पाने पर मंगलवार देर रात किरन को उसके ससुरालजन ने मार डाला। शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
यह है पूरा मामला
उन्नाव शुक्लागंज निवासी दिनेश कश्यप ने बताया कि 28 नवंबर 2021 में बहन किरन कश्यप की शादी जानकीपुरम गुड़ियनपुरवा निवासी अमितेंद्र कश्यप से की थी। दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही किरन के ससुरालजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।
रुपये न मिलने पर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पहले तीन लाख मांगते थे, पर धीरे-धीरे मांग दस लाख तक पहुंच गई। किरन फोन कर पूरी बात बताती थी। दिनेश ने बताया कि मंगलवार शाम को भी बहन का फोन आया था। बोली- भैया रुपये दे दो नहीं तो यह लोग जान से मार देंगे।
रुपये की मांग करते हुए पीटता था पति
दिनेश ने बताया कि कुछ माह पहले किरन ने एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से ससुरालजन ने उसको घर से निकाल दिया। वह पति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। यहां भी रुपये की मांग करते हुए पति उसे पीटता था। कई बार समझौता भी कराया गया था।
दिनेश ने बताया कि मंगलवार रात को अमितेंद्र ने फोन कर बताया कि किरन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचा तो किरन के शव को छिपा दिया था। पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डीसीपी उत्तरी कासीम आब्दी के मुताबिक, किरन की सास राजेश्वरी, पति अमितेंद्र, देवर मोहित और ननद निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजेश्वरी और अमितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद