छापे के दौरान 70 लीटर अवैध शराब बरामद के साथ 900 किलोग्राम लहन को किया नष्ट ,
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी बहराइच व उप आबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभार गोंडा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला सहायक आबकारी आयुक्त सुधांशु सिंह बहराइच के पर्यवेक्षण में दिनांक 03 11.2023 को आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 मोतीपुर , विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नानपारा एवं मय हमराह अमित कुमार ,प्रधान आबकारी सिपाही ,सोनू कुमार व , रामयश कनौजिया, पवन कुमार , गुडडू कुमार आबकारी सिपाही की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पेतरहा, बलसिंहपुर में जंगल एवं नाले के किनारे संदिग्ध स्थलों पर आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर लगभग 900 किग्रा लहन बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।