
ए बी पब्लिक स्कूल में बच्चों को काली खांसी डिप्थीरिया जैसे घातक बैक्टीरिया से रोकथाम के लिए किया गया टीकाकरण.
विकासखंड अछनेरा की ग्राम पंचायत रूनकता स्थित ए बी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काली खांसी पीलिया डिप्थीरिया जैसी घातक बीमारियों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण किया 5 साल से 16 साल तक के बच्चों को डिप्थीरिया जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गई। डॉ अंकुल सिंह (ANM) सीएचसी अछनेरा ने बताया डिप्थीरिया जैसी घातक बीमारी से बचाने को लेकर 1 तारीख से
लेकर 10 तारीख स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जिसमें डिप्थीरिया बैक्टीरिया से बचने के लिए 5 से 16 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा। इस दौरान प्रबंधक सोनू कुरैशी, प्रिंसिपल मनोज कुमार समस्त स्टाफ मौजूद हैं रहा





Updated Video