
आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। श्री अग्रबंधु समन्वय समिति महिला इकाई का दिवाली महोत्सव अतिथि वन, वाटरवर्कस आगरा भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बी एम हॉस्पिटल की संचालिका व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरती अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सुमन गोयल (गोयल पेंट) और मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने मां लक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया।
अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितु गोयल,
महामंत्री आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेबी अग्रवाल आदि ने व्यवस्था संभाली।
नूतन अग्रवाल के संचालन में बहुत सी ज्ञानवर्धक और मनोरंजक प्रतियोगिताओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सम्मानित अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कंचन अग्रवाल को अग्रबंधु धन लक्ष्मी, पारुल गोयल को अग्रबंधु बुद्धिमति, ज्योति गोयल को अग्रबंधु सुंदरी के सम्मान से नवाज गया।
थाल सज्जा में मीनां गर्ग और ममता अग्रवाल विजेता रहीं, तो वहीं राइटिंग गेम में रुचि गर्ग ने पुरुस्कार प्राप्त किया
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का आकर्षण इस वर्ष महारानी माधवी का स्वरूप बनीं ऊषा अग्रवाल, मीनां गर्ग, नीनू सिंघल, शिखा अग्रवाल, आशा गर्ग रही।





Updated Video