नवागत पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने संभाली आगरा की कमान मीडिया से रूबरू किया ख्याले इजहार हर शिकायत पर होगी ख़ास तवज्जों निगरानी जिराईम की जद में जो भी आएगा उसे बख़्शा नहीं जाएगा
मोहब्बत की नगरी आगरा की कमान संभाली नवागत पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने सनद हो कि 2005 बैच के आईपीएस ऑफीसर जे रविन्द्र गौड़ ने मोहब्बत की नगरी आगरा कमिश्नरेट का चार्ज संभाल लिया है शानस द्वारा गोरखपुर के आईजी जे. रविन्द्र गौड़ को आगरा पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया है पुलिस लाईन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए जे रविन्द्र गौड़ ने अपने ख्याल का इज़हार करते हुए कहा कि हर शिकायत पर होगी ख़ास तवज्जों निगरानी जिराईम पेशेवर लोगों को व जिराईम की जद में आने वालों को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जायेगा जिराईम पेशेवर चाहे कितना ही धनबलशाली रसूखदार क्यों ना हो कानून का सबक हर हाल में पढ़ाया जाएगा कानून हमेशा से वालातर रहा है और हमेशा वालातर रहेगा कानून से किसी को खेलने नहीं दिया जाएगा नवागत पुलिस कमिश्नर ने कहा कि खातूनों पर किसी भी तरह से जुल्म ज्यादती नहीं होने दी जाएगी ट्रैफिक व गैर मुल्की मेहमानों इन सब पर तेजी से वर्क किया जाएगा आगरा पुलिस कमिश्नर ने बताया कि माजी में होने वाली वारदातों को लेकर बहुत ही बारीकी से डीसीपी जैसे सीनियर अफसरों को लगा दिया गया है और तेजी से वर्क किया जा रहा है पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने खास ओ आम से अपील की है मिलने वाली हर लिखित शिकायतों पर ख़ास तवज्जों निगरानी की जाएगी लिखित शिकायती पत्र लेकर सीधे मेरे पास भी आ सकते हैं व मेरे पास आने से पहले सर्किल एसीपी और डीसीपी के पास में जाएं वहां मसले का हल न हो तब ऐसी पोजीशन में मुझसे मिलें इसके अलावा महकमें में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी फरियादियों से तहरीर बदलकर धारा कम करने वाले और मुजरिमों को फायदा देने की नीयत से काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी चिन्हित किया जायेगा ताकि वक्त रहते फरियादियों को पूरी तरीके से इन्साफ मिल सके आखिर में पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि आगरा को मोहब्बत की नगरी कहा जाता है आगरा पुलिस कमिश्नरेट सदा हर अमन पसंद आगरा वासी के साथ है जिराईम पेशेवर लोगों से बेख़ौफ़ होकर अच्छे से कारोबार व ऊंची तालीम हासिल करें और प्यारे मुल्क की खिदमात करें सदा एकता व भाईचारा बनाए रखें





Updated Video