हापुड़: शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग कl प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के प्रयास जारी है। इसी क्रम में शहर की एक स्वयंसेवी संस्था शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड के सभागार में 40 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार वितरण कराया गया। शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट, हापुड़ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संस्था गोद लिए गए रोगियों को हर माह टीबी पोषाहार प्रदान करती रहेगी। एडोप्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सी एमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने जनपद की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व औद्योगिक घरानों का आह्वान किया कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करें। डॉ. त्यागी ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने सभी रोगियों से कहा कि वह अपने परिवार व अपने पड़ोसियों को जांच कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो और समाज में छिपे हुए टीबी रोगियों की जल्दी पहचान और उपचार शुरू किया जा सके। जल्दी पहचान और उपचार से ही इस बीमारी का समूल निस्तारण किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी का आना, बुखार का आना, खांसी में खून आना, बलगम का आना, सीने में दर्द रहना, वजन कम होना, ये सब क्षय रोग (टीबी) के लक्षण हो सकते हैं, इनमें से एक भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। क्षय रोग की जांच व उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। इस पोषाहार वितरण कार्यक्रम में शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह उपाध्यक्ष भारती सिंह सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष क्षमा सिंह व संस्था के सदस्य प्रदीप कुमार, नीरज कुमार , कपिल कुमार, नितिन गर्ग, पंकज अग्रवाल, प्रेम सिंह और रवीन्द्र प्रधान उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।





Updated Video