जावरा रतलाम समाचार मध्य प्रदेश
जावरा शहर 25 अगस्त को श्री बलराम भगवान जन्मोत्सव का भव्य इतिहासिक पारंपरिक भव्य कलश यात्रा विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।

अखिल भारतीय सकल पंच धाकड़ समाज जन्मोत्सव हर्षों उल्लास और धूम धाम से मनाया गया श्री गीता भवन रावण द्वार अखिल भारतीय धाकड़ समाज भव्य कलश यात्रा सोभा यात्रा गीता भवन से प्रारंभ हुई श्री कलश यात्रा में महिलाएं सेकडो की तगात में पीली पोशाक मे और बालिकाएं कलश यात्रा में समलित हुई इसके तहत ढोल बाजे डीजे के साथ भजनों का आनंद लिया और श्री बलराम भगवान की जय जय कर हुई और श्री बलराम जी की जन्मोत्सव की सोभा यात्रा गीता भवन से प्रारम्भ हुई जो प्रमुख मार्ग से रावण द्वार गोर्धन नाथ चौराहा शुक्रवारिया पीपली बाजार जवाहर पेठ घंटा घर चौराहा निम चोक चौराहा आजाद चोक चौराहा सोमवारिया होती हुई धाकड़ समाज धर्मशाला पहुंची श्री बलराम भगवान जी की महाआरती की गई जिसके पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई
रिपोटर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश
Updated Video




Subscribe to my channel






