पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन IAS ने करी आम जनमानस से विद्युत सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की अपील

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन IAS ने करी आम जनमानस से विद्युत सुरक्षा के प्र ति सावधानी बरतने की अपील

 

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) द्वारा आम जन-मानस से विद्युत सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। प्रबंध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बरसात में पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बरसात के मौसम में विद्युत सुरक्षा के प्रति निम्न सावधानियां बरतें :1. बिजली के खंभों को नहीं छुए।2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।3. बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित ना करे।4. नए भवनों का निर्माण, बिजली लाइनों से उचित दूरी पर ही करायें।5. खेत की मेड पर/खेत में यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें।6. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत संबंधित फीडर इंचार्ज, अवर अभियन्ता, सब स्टेशन पर सूचना दें।7. यदि बारिश में खंभे पर स्पार्क हो रही है और आस-पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें।8. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हों तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।9. ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है।10. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे।11. यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सडक के ऊपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, अवर अभियन्ता या फिर सब स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय पर सुधार हों सके।12. बिजली खंभों की चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।13. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें।14. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें।15. अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही लगायें।16. बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें।17.खेत के बाउंड्री तारो (fencing) को बिजली के पोलो से नहीं बांधे।इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त फील्ड अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं कि बारिश में तेज हवा में तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत लाइनों के आस-पास पेड़ों की छंटाई करना सुनिश्चित किया जाए । अधिकारियों को बारिश को लेकर पेट्रोलिंग तेज करने एवं जर्जर लाइनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं। विद्युत कर्मियों से बारिश के दौरान लाइनों पर कार्य करते समय सुरक्षा-सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये हैं। प्रबंध निदेशक ने कहा है कि अधिक बारिश की स्तिथि में जल भराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में कुछ समय लग सकता है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील हैं कि धैर्य बनाए रखें एवं विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से संबंधित जानकारी निकटतम बिजली कार्यालय के साथ-साथ विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराए।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply