
सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत जी ने गत दिनों एक आवेदन पत्र सूरत इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर देकर सूरत से बनारस तक आवागमन के लिए हवाई जहाज की मांग अथॉरिटी से की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने के बाद आज फिर एक आवेदन पत्र सोपा गया इसमें बताया गया की सूरत भरूच वलसाड वापी और सूरत जिला के अन्य क्षेत्रों में बस रहे पर प्रांतीय 25 से 30 लाख लोग यहां पर रहते हैं अगर उनको होली दीपावली दशहरा दुर्गा पूजा अन्य सामाजिक प्रसंग या पारिवारिक दुख तकलीफ में आना जाना होता है तुमको रेलवे की सुविधा जो मिली हुई है वह सुविधा ना के बराबर है मजबूरी में लोग फोर व्हीलर भाड़े पर लेकर या रेलवे टिकट ब्लैक में लेकर सफर करते हुए अपने गांव पहुंचते हैं इन सब समस्याओं को देखते हुए सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख विपुल भाई उधना वाला श्री अशोक भाई कोठारी श्री कल्पेश भाई बारोट के साथ अन्य पदाधिकारी द्वारा आवेदन पत्र सोपा गया और बताया गया जब तक हमारे पर क्रांति समाज को प्लेन नहीं तो चैन नहीं हम लड़ेंगे और प्लेन लेकर रहेंगे
टी यन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें 9879 855 419

Updated Video