,थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोरो कटरा में भारी बारिश के चलते हुए जर्जर मकान हुआ क्षतिग्रस्त ।
गनीमत यह रही कि नहीं हुई कोई जनहानि दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है घटना ।
लगातार हो रही बारिश से आगरा शहर व देहात मैं भी कई मकानों के साथ हुई घटना में यह भी हुआ शामिल ।
बड़ा सवाल आगरा जनपद में बहुत से ऐसे जर्जर मकान है जो गिरासू हालत में पड़े हुए हैं प्रशासन ने नहीं दिया इस तरफ ध्यान तो हो सकती है बड़ी जनहानि ।
थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोरो कटरा का ही एक और मामला ।
यह मार्केट भी कर रही है घटना का इंतजार ।
गिरासू हालत में है कई मकान कई मार्केट ।
छोटे बच्चे निकलते हैं इसी रास्ते से सरस्वती विद्या मंदिर और तुलसी देवी इंटर कॉलेज के ।
शाक्य नर्सिंग होम के सामने दीवार गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त ।
शाक्य नर्सिंग होम के बराबर से बनी मार्केट भी जर्जर हालत में है स्कूल के बच्चों का निकलना उसी गली से होता है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद