थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोरो कटरा में भारी बारिश के चलते हुए जर्जर मकान हुआ क्षतिग्रस्त ।

,थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोरो कटरा में भारी बारिश के चलते हुए जर्जर मकान हुआ क्षतिग्रस्त ।

गनीमत यह रही कि नहीं हुई कोई जनहानि दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है घटना ।

लगातार हो रही बारिश से आगरा शहर व देहात मैं भी कई मकानों के साथ हुई घटना में यह भी हुआ शामिल ।

बड़ा सवाल आगरा जनपद में बहुत से ऐसे जर्जर मकान है जो गिरासू हालत में पड़े हुए हैं प्रशासन ने नहीं दिया इस तरफ ध्यान तो हो सकती है बड़ी जनहानि ।

थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत सोरो कटरा का ही एक और मामला ।

यह मार्केट भी कर रही है घटना का इंतजार ।

गिरासू हालत में है कई मकान कई मार्केट ।

छोटे बच्चे निकलते हैं इसी रास्ते से सरस्वती विद्या मंदिर और तुलसी देवी इंटर कॉलेज के ।

शाक्य नर्सिंग होम के सामने दीवार गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त ।

शाक्य नर्सिंग होम के बराबर से बनी मार्केट भी जर्जर हालत में है स्कूल के बच्चों का निकलना उसी गली से होता है ।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    Leave a Reply