पूरन डाबर जी को बनाया जाए राज्यसभा का सदस्य*

*पूरन डाबर जी को बनाया जाए राज्यसभा का सदस्य*

पंजाबी विरासत(पंजाबी, सिक्ख,खत्री, मुल्तानी,बहावलपुर) द्वारा सामाजिक चिंतक पूरन डावर को राज्य सभा की सीट दिए जाने हेतु

*आगरा से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय हरद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर आगरा के जाने-माने जूता निर्यातक तथा समाज सेवा को समर्पित रहने वाले मिलनसार तथा सादगी की प्रतिमूर्ति एफमेक के संस्थापक अध्यक्ष श्री पूरन डाबर जी को आगरा के विश्वविख्यात उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा के लिए चुने जाने की मांग पंजाबी विरासत ने मांग केंद्र और राज्य सरकार से की है*।
*पंजाबी विरासत के सभी समूह का कहना है आगरा में ही नहीं वल्कि प्रदेश में कई युवाओं को रोजगार देने का कार्य पूरन डाबर जी कर रहे हैं । उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया जा रहा है। कई विद्यालयों में उनके द्वारा शौचालय, पेयजल व्यवस्था , गरीब और असहाय छात्रों को निःशुल्क शिक्षा आदि के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।अब यह अवसर आया है कि हम अपने शिक्षाविद और कमजोर व गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं की उम्मीद को अपना प्रतिनिधि बनाकर शिक्षा जगत में आमूल परिवर्तन लाने हेतु श्री पूरन डाबर जी को राज्यसभा भेजें जिससे कि आगरा ही नहीं वल्कि पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में विद्यार्थियों व विद्यालयों को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके। शिक्षा जगत से जुड़ी समस्याओं का वह समाधान कर सकते हैं* ।*इसके अतिरिक्त शहर की कोई भी समस्या हो किसी भी समाज का कोई भी कार्य हो बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा मे तत्पर रहते है आपके द्वारा कॉविड कार्यकाल मे जो समाज के हर वर्ग के लिए जो कार्य किए वह प्रशंसनीय है।
अत ऐसे व्यक्ति राज्य सभा जैसे सदन मे स्थान मिलना चाहिए*।
*इस संदर्भ में सर्व समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सरकार व संगठन के समक्ष अपनी उक्त मांग को प्रमुखता से उठाएगा*।

 

Follow us on →     
    IMG-20241223-WA0034

    Updated Video
     
    IMG-20241223-WA0034
    gc goyal rajan
  1. Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ होली मिलन समाहरोह काफ़ी संख्या मे श्याम प्रेमी रहे उपस्थिति

    सनातन धर्म की नींव को मजबूत करने की कड़ी मे श्री श्याम आस्था परिवार किरावली द्वारा होली मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया। जिसमे काफ़ी संख्या मे श्याम प्रेमियों ने…

    आगरा।कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ..

    कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ। आगरा।कस्बा रूनकता में होली का पर्व और रमजान माह…

    Leave a Reply

    14:06