
आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। आज दिनांक 25.10.2023 दिन बुधवार को आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय में सावित्री देवी सेवा संस्थान, अटल भवन, मंडी समिति के पास फिरोजाबाद रोड आगरा की सचिव व् संस्थापक इन्दु सिंह द्वारा भोजन के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमे मुख्य अतिथि की भूमिका में वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचरी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित– उत्तर प्रदेश) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीरेंद्र कुमार मित्तल ने अपने शुभ हाथों से दृष्टिबाधित बच्चों को भोजन व् प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया और हमेशा की तरह दृष्टिबाधित बच्चो को आशीर्वाद दिया कि वो हमेशा खुश रहें और जीवन की प्रत्येक मुसीबतों में कभी हार न माने एवं अपना नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता राघव (समिति सदस्य), तराना ( समिति सदस्य), विनीत बघेल ( समिति सदस्य), सुनैना नाथ (प्रधानाचार्य), ममता बघेल (अध्यापिका) व अभिलाष कुमार (अध्यापक) एवं समस्त किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिकाएं आदि का विशेष योगदान रहा।





Updated Video