
विधानसभा 86 में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के विरोधी सक्रिय, CHC एत्मादपुर में एकत्रित हुए अधिकारियों के समक्ष पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को किया जा रहा था गुमराह ।
सत्ता में भागीदारी होने का दवा, लेकिन विपक्ष की मनसा पनप रही, भाजपा के नेता और आगरा के अधिकारी एम ए सी एत्मादपुर की जेब में ।
शासन के आदेश अनुसार 9 वर्ष से अधिक समय तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक ही मंडल में कार्यरत नहीं रह सकता ।
लेकिन वर्तमान में चिकित्सा अधीक्षक एत्मादपुर संजीव वर्मा करीब 13 वर्ष से एक ही मंडल में डंकी की चोट पर चांदी का चाबुक लेकर तैनात है ।
एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात शिशु की मौत हंगामा पुलिस तैनात आगरा एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र छावनी में तब्दील अधीक्षक कर रहा मौत का सौदा स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की नहीं है कोई सुविधा ना कोई डॉक्टर घंटो पड़ी रही बच्ची की लाश अधीक्षक संजीव वर्मा आगरा मंडल में है 13 बरस से जबकि नव वर्ष से ज्यादा नहीं रह सकते मंडल में तैनात चांदी के जूते में है इतना दम एत्मादपुर में अधीक्षक रहेंगे हम यह कहना है संजीव वर्मा का संजीव वर्मा कहता है कि हम खरीदते हैं अधिकारी और चमचों को खिलाफत में खबर दिखाई तो लिख देंगे मुकदमा बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर पोस्टमार्टम के लिए भेजा डॉक्टरों की लापरवाही से गई बच्चे की जान अस्पताल में पड़े हैं ताले ।





Updated Video