*जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र / सौतेले पिता को पापा ने कहने पर सौतेले पिता ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को सुलगती बीड़ी से दाग कर दी यातनाएं*

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर एक सौतेले पिता के द्वारा 8 वर्षीय मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को सुलगती बीड़ी से दाग कर यातनाएं देने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हापुड़ एसपी दीपक भूकर के द्वारा गहनता से संज्ञान लेते हुए स्वयं पहुंचे थाना बाबूगढ़ और बच्चे से पूछताछ करने के उपरांत मेडिकल परीक्षण।

गौरतलब रहे कि बच्चे की मां रीता का विवाह 12 वर्ष पूर्व इंचोली मेरठ में एक ऑटो चालक ड्राइवर के साथ हुआ था जिससे 4 बच्चे पैदा हुए थे जिसका 1 मार्च 2021 को हार्ट अटैक से देहांत हो गया। इसी बीच रीता का प्रेम प्रसंग किठौर थाना क्षेत्र के रछौती डेरियो निवासी मनोज पुत्र शीशराम के साथ हो गया और रीता अपने 3 बच्चों को उनके दादी दादा के पास छोड़कर एक बच्चे को अपने साथ लेकर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर मनोज के साथ रह रही थी। स्कूल खुलने पर रीता ने अपने बेटे को स्कूल में एडमिशन कराने के लिए मनोज के साथ भेजा जहां स्कूली पूछताछ में वेरिफिकेशन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे के द्वारा अपने सौतेले पिता को पिता ने बताने पर गुस्से में तिल मिलाएं सौतेले पिता ने घर पर आकर सुलगती हुई बीड़ी से बच्चे के प्राइवेट पार्ट को दागना शुरू कर दिया बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों के द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने सौतेले पिता को थाने लाकर बैठा दिया। वहीं स्थानीय पुलिस सौतेले पिता की इस घिनौनी हरकत पर पर्दा डालने में लगी रही। वहीं सौतेले पिता के द्वारा मासूम बच्चे को दी गई घिनौनी यातना का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं गहनता से संज्ञान लेते हुए बाबूगढ़ थाना पहुंचे और बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए दिशा निर्देश दिए

*रिपोर्ट जावेद चौधरी*

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    एनसीसी कैडिटों ने साधा निशाना, राइफल से की फायरिंग

    एनसीसी कैडिटों ने साधा निशाना, राइफल से की फायरिंग आगरा वन यूपी बटालियन,एनसीसी, आगरा द्वारा संचालित सीएटीसी कैंप जो जी आर कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद आगरा में संचालित है इसमें आज…

    जनता कॉलोनी मे “श्याम नाम की मेहंदी से गूंज उठा आगरा श्री श्याम आस्था परिवार के तत्वाधान मे हुआ भव्य भक्तिमय आयोजन

      जनता कॉलोनी में “श्याम नाम की मेहंदी” से गूंज उठा आगरा श्री श्याम आस्था परिवार के तत्वाधान में हुआ भव्य भक्तिमय आयोजन आगरा। बीती रात श्री श्याम आस्था परिवार…

    Leave a Reply