
फर्रुखाबाद में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के आम के बाग में एक युवक का सड़ा गला शव पेड़ पर लटका मिला है। शव कई दिन पुराना लग रहा है, जिसमें से बदबू भी आ रही थी।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों में से एक वृद्ध महिला ने उसके कपड़े देखकर शव की शिनाख्त की और बताया कि ये उनका नाती है, जो 15 दिन पहले घर से गायब हो गया था।
बता दें कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के चिलसरी गांव में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का एक आम का बाग है। इस बाग में गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने एक युवक का शव लटका देखा। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार, शव कई दिन पुराना होने से सड़ गल गया था और उसमें से बदबू भी आ रही थी। वहीं मौके पर मौजूद एक महिला ‘भूदेवी’ ने कपड़े व चप्पलें देखकर शव को पहचान लिया और बताया कि यह शव उसके 18 वर्षीय नाती विकास शाक्य पुत्र सर्वेंद्र उर्फ मुकुंदी का है।
भूदेवी ने पुलिस को यह भी बताया कि 15 दिन पहले विकास को उन्होंने नहलाकर कपड़े पहनाए थे। यह कपड़े उसी के हैं। विकास मानसिक विक्षिप्त था। अक्सर वह कई दिनों के लिए घर से गायब हो जाता था। इसलिए जब 15 दिन पहले वो गायब हुआ तो ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मृतक विकास की चार बहनें साधना, उपासना, शालिनी, कीर्ति व 8 वर्षीय छोटा भाई आशू है। शव देखकर विकास की मां नीलम शाक्य व दादी भूदेवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, सीओ सोहराब आलम ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि इस मामले में कई सवाल हैं, जिनके जवाब अभी नहीं मिल सके हैं। पहला ये कि आखिर एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने कैसे बाग में पहुंचकर पेड़ पर फंदा बनाया और उसपर झूल गया? जबकि यह पूरी योजना बनाना एक मानसिक विक्षिप्त 18 वर्षीय युवक के लिया आसान नहीं है।
चूंकि लाश सड़ गल गई थी, तो यह माना जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हुई है। इसलिए दूसरा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर लाश इतने दिन से पेड़ पर लटकी थी, तो इसपर किसी की नजर पहले क्यों नहीं पड़ी। और अगर लाश लटकाई गई है, तो यह हत्या की तरफ इशारा करता है।
हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर पहलू पर बारीकी से छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की राह तय होगी।





Updated Video