
ताज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ताजमहल घूमने आए एक शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ जाता है और उसका बेटा उसे CPR दे रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि सीपीआर देकर बेटे ने अपने पिता की जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि सीपीआर देने वाला बेटा एक फौजी है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली के राम राज अपने बेटे व परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। इसी दौरान सुबह करीब साढे़ 12 बजे ताजमहल में घुमते हुए उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और अचानक जमीन पर गिर पडे़।
यह देख उनके बेटे ने पहले उन्हें ताजमहल परिसर में लेटाया और मेडिकल हेल्प की मांग की। लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं मिल पाई। जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग के बेटे ने ज्यादा समय न गंवाते हुए पिता को सीपीआर देना शुरू कर दिया। उसने दोनों हाथों से पिता की छाती को दबाया और बीच-बीच में मुंह से मुंह लगाकर सांस भी दी।
वहीं मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों की भीड़ लग गई। उधर, फौजी बेटा अपने पिता को बिना रुके सीपीआर देता रहा। साथ ही अन्य परिजन उनके पैरों को रगड़ते रहे। गनीमत रही कि महज 2-3 मिनट सीपीआर देने के बाद पिता ने आंखें खोल दी। राम राज को होश आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। बाद में उन्हें दवाएं दी गईं।
पर्यटकों के अनुसार फौजी बेटे की सूझबूझ के चलते उनकी जान बच गई। बाद में एंबुलेंस आने पर उन्हें मिलिट्री हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि एक बुजुर्ग पर्यटकों की तबियत खराब हो गई थी। सूचना मिलने के 7 मिनट में ही एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गई थी।





Updated Video