
सूरत शहर के सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार मे एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जिसमें 11 साल के बच्चे को 14 15 साल के बच्चे ने चाकू से वार करके अधमरा छोड़कर भाग गए परिवारजन को जब मालूम पड़ा वह उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कराया और एक महीना इलाज चलने के बाद बच्चों की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो 14 15 साल के बच्चे थे उन्होंने 11 साल के बच्चे को कहा कि तुम हमारी प्रेमिका से बात क्यों करते हो इसी बात को लेकर झपट हुई और 11 साल के बच्चे को कम से कम 14 घाव चाकू से करने के बाद खाडी के किनारे फेंक दिया गया आरोपी बच्चों में से एक बच्चा पकड़ा गया जिसको कोर्ट में पेश करने के बाद वहां से उसकी जमानत मिल गई लेकिन मेंन आरोपी जो है वह परिवार के साथ गांव भाग गया मृतक लड़के के पिता का कहना है की पांडेसरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी आरोपी को पकड़ने के लिए वहां गई थी लेकिन वहां पर लड़का नहीं मिला अब देखना यह है प्रशासन इस केस में कितनी दिलचस्प दिखाकर गरीब मजदूर के बच्चे के आरोपी को सजा दिलाने में कामयाब होती है बच्चे के बाप को आरोपियों तरफ से मिल रही धमकी और पुलिस को बदनाम करने की साजिश को लेकर क्या चल रहा है त पास का विषय है टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video