
सलोनी सोनी और अखिलेश चौधरी ने प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, जीते गोल्ड मेडल
सिकंदरा : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आर के जी एम इंस्टीट्यूट में पूoornatah प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया । जिसमे डॉ रवि सैनी व देवांश एस भट्ट (सीईओ) , आशा कौशिक, दीपक कुशवाह, अरविंद कुशवाह, कोमल मैडम,दीपिका कुलश्रेष्ठ शैली उपाधाय ने बच्चो को मैडल दिया। जिसमे अंचल भारद्वाज बीकॉम (गोल्ड मैडल), अल्फिया खान बीकॉम (सिल्वर मैडल), अखिलेश चौधरी बीए (ब्राउज मैडल ) और सेकेंड सेमेस्टर विशाल राजपूत बीए (गोल्ड मैडल), सलोनी सोनी बीए (सिल्वर मैडल), सोनिया कर्दम (ब्राउज मैडल ) दिए गए । सलोनी सोनी ने बताया कि मुझे अपने कॉलेज मे पहली बार सम्मानित किया गया और मुझे अपने ऊपर बहुत प्राउड फील हो रहा है और में अपने माता पिता का ऐसे ही नाम रोशन करती रहूं । विशाल राजपूत ने बताया कि मुझे अपने कॉलेज मे रवि सैनी सर के द्वारा सम्मानित किया गया और मैं बहुत खुश हु कि मुझे अपने ग्रुप में गोल्ड मैडल के साथ सम्मानित किया ।





Updated Video