
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली।
मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे का है। यहां सुबह के समय लोग टहलने निकले थे। उन्होंने चौराहे पर सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी। खबर फैलने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
। एकत्र लोगों में से एक व्यक्ति ने उसकी पहचान अपने रिश्तेदार राजू सिंघानिया (40) निवासी कटरा मीरा, थाना शिकोहाबाद के रूप में की। खबर परिजन को दी गई। खबर पाकर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।





Updated Video