हरिद्वार में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलास करते हुए एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग सेल ने गोविंदपुरी रानीपुर मोड स्थित होटल डिवाइन से चार कॉल गर्ल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट के इस धंधे को उमा उर्फ पूजा नाम की युवती चला रही थी, जिसने हरिद्वार में धंधे के लिए होटल ही लीज पर ले लिया था। जिन लडकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लडकियां शामिल हैं। जबकि लडके कनखल, ज्वालापुर और बिजनौर के रहने वाले हैं। उमा उर्फ पूजा सेक्स रैकेट की सरगना हैं जो दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में सक्रिय थी और लडकियों को पूरे देश से जिस्मफरोशी के लिए हरिद्वार लाया जाता था। Online Sex Racket Sex racket in Haridwar Call Girls arrested Sex Racket in Haridwar Call Girls in Haridwar
———————————————————
जस्ट डायल से आते थे ग्राहक, व्हट्सएप से होती थी डील
जानकारी के मुताबिक जस्ट डायल पर कॉल कर मसाज सर्विसेज के नाम से नंबर उपलब्ध कराए जाते हैं। कॉलर का नंबर जाने के बाद तुरंत उमा खुद ही ग्राहकों से संपर्क करती थी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी कई दलालों को रखा गया था जो ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें व्हट्सएप पर लडकियों के फोटो भेजते थे। लडकियों को डील होने पर होटल में ही सर्विस देने के लिए कहा जाता था जबकि होम डिलीवरी या दूसरे होटल में भेजने के लिए भी लडकियों को आन डिमांड 15 मिनट के भीतर भेजने का दावा किया जाता था।
Read this Also: हरिद्वार में कैसे होती है कॉल गर्ल की आनलाइन डिलीवरी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
—————————————————————
होटल ही लीज पर ले लिया, आधे पैसे खुद रखती थी उमा
वहीं जिस्मफरोशी के धंधे के लिए उमा ने हरिद्वार में होटल ही लीज पर ले लिया था। नब्बे हजार रुपए साल होटल लीज पर लिया गया था और होटल में जिस्मफरोशी के लिए लडकियों को देश के विभिन्न इलाकों से बुलाया जाता था। वहीं दूसरी ओर लडकियों को सर्विस देने के लिए सिर्फ आधे पैसे ही मिलते थे। वहीं कमरे का चार्ज अलग होता था।
—————————————
कौन—कौन हुए गिरफ्तार
1 -उमा उर्फ पूजा पत्नी संजय सांवरिया निवासी गली नंबर 12 गुरु नानक नगर तिलक नगर दिल्ली
2-अंजना पुत्री सुशील उराव निवासी ग्राम पत्तीबाडी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल
3-नेहा पत्नी अर्जुन निवासी विजयनगर h-block सेक्टर 11 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
4-लकी पत्नी गौरव विश्वास निवासी हरीनगर हावड़ा पश्चिम बंगाल
5-अभिनव शर्मा ,पुत्र ग्यादिन शर्मा निवासी चेतन देव कुटिया कनखल हरिद्वार
6-नीरज पुत्र राजू निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
7- आकाश पुत्र सुनील निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़