बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत सआदत इंटर कॉलेज के प्रांगण में उन्नति परियोजना कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ जिसमें महिला जागरूकता को बढ़ावा दिया गया महिलाओं को शिक्षित करना साफ सफाई के तरीके रोजगार के तरीके आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रोलान्ट डीसोजा प्रधानाध्यापक रहें। अतिथि के रूप में रामस्वरूप अग्रवाल समाजसेवी, अरविंद कुमार मिश्रा समाजसेवी, कमांडर एस एस बी, कृषि विभाग से अमर सिंह रहें। कार्यक्रम में हेल्थ व कृषि, बैंकिंग, रोजगार, सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कई गाँवो के लोग सम्मलित हुए। कार्यक्रम में सआदत इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वागत डांस किया, कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में चाँदनी, रुबीना प्रवीण संगठन के कार्यकर्ता व कोआर्डिनेटर शलिनी ने सहयोग किया। कार्यक्रम में अनामिका, प्रीति, शिवानी, अंजलि, सुधा आदि लोग मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787.बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।