सचिन जीआईडीसी के अथर केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग आग को काबू में पाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान मौके पर हुए मौजूद जिसमें से 28 लोगों को बचाकर हॉस्पिटल में भेजा गया और अंदर से सात लोगों की लाशें आज मिलने पर फैक्ट्री के डायरेक्टर और प्रबंधक मीडिया के सामने प्रस्तुत हुए उन्होंने कहा की जो भी हमारे कामदारों की मृत्यु हुई है उनको हम 50 लाख रुपया और जो जल गए हैं उनको 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की कोशिश करेंगे जिसको देखते हुए सूरज शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख श्री हसमुख भाई देसाई कार्यकारी प्रमुख श्री श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी श्री असलम भाई साइकिल वाला श्री अशोक भाई पिपली श्री पप्पन भाई तोगड़िया श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री रोशन मिश्रा श्री आशीष राय जी श्री प्रिंस पांडे के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कचहरी पर पहुंचकर कलेक्टर श्री को आवेदन पत्र दिया आवेदन पत्र के साथ कलेक्टर श्री से अनुरोध किया गया कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद भी उच्च स्तरीय तपास न करके फैक्ट्री संचालक को बचाया जा रहा है हमारी पार्टी की मांग है कि रिटायर जज द्वारा हादसे की तपास हो और कामदारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए यहां के गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सिर्फ कागजी कार्रवाई पर माहीर है कलेक्टर श्री से आवेदन करते हुए कांग्रेस प्रमुख श्री हसमुख भाई देसाई ने कहा कि कामदारों के लिए उचित न्याय की व्यवस्था की जाए वरना पार्टी को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरज से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद