आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। खिदमत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित “अब्राहम प्ले स्कूल” द्वारा आज यूथ हॉस्टल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नृत्य, जादूगर शो, गायन और समाज को बिगाड़ता एक छोटा सा नाटक भी हुआ, जिसमे दिखाया गया कि किस तरह से फोन हमारी जिंदगी में आने पर, उसी में व्यस्त रहने पर हम अपने बच्चो को संस्कारों से दूर कर रहे है, अब्राहम स्कूल के नन्हे बच्चो ने बखूबी निभाया अपना किरदार।
देश के प्रति समर्पित गीत और नृत्य भी हुए, फैजान खान और नन्हे आर्यन खान ने अपनी मधुर आवाज सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही आचार्य निर्मला दीदी ने बच्चों के अभिवावकों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को बिल्कुल भी मोबाइल न दें, क्योंकि इससे युवाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ जाती है, तथा आने वाली पीढी संस्कार विहीन होती जा रही है।
विशिष्ट अतिथि रहे देश विदेश में मशहूर जादूगर एस. कुमार श्रीवास्तव ने अपने जादू का प्रदर्शन करते हुए रस्सी को कैंची से कटवाकर फिर से गाँठ को हवा में उड़ा दिया, जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दाँतों तले ऊँगली दबाकर बोले वाह भाई वाह!
कार्यक्रम में वीना सिंह, मधु सक्सेना, शगुफ्ता, चेतन पाठक, जगन प्रसाद तेहगरिया,अनिल शर्मा, फैजान खान, आर्यन खान, संचालन परवेज कबीर द्वारा किया गया, सभी अगुंतको को पटका व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया, और स्कूल के बच्चो को सर्टिफिकेट और मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा डेनियल, पूजा अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, प्रीती सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालिका रीना जाफरी ने सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए बच्चों के अभिवावकों को से निवेदन करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर अपना सपना साकार करने का बेबजह मानसिक दबाब न बनाकर उन्हें अपने ह्रदय की प्रतिभा को निखारने मे सहयोग करें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।