पार्क की जमीन पर प्लाट बेचने की कोशिश
आगरा। नेहरू नगर में ताजमहल से नज़दीक पार्क की जमीन पर भूमाफिया ने गेट लगाकर कब्जे की कोशिश की। बेशकीमती जमीन पर प्लाट काटकर बेचने की तैयारी है लोगों ने हंगामा किया।
शहर की पॉश कालोनी नेहरू नगर में पार्क की बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया ने कब्जे का प्रयास किया है। इस मामले में कालोनियों के निवासियों ने महामुक्त से शिकायत की है। मंडलायुकत ने नगर आयुक्त को मामले की जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
नेहरू नगर की राधारमन लेन में करीब दो बीघा का एक पार्क है। जिसकी बाउंड्रीवाल हो रही है, लेकिन इसका विकास नहीं हुआ है। कालोनी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों तो इस पार्क के सौदयीकरण के लिए लिखा है, लेकिन निगम के अधिकारी तुम्हारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे वहां झाड़ उग आए है। कुछ भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर यहां प्लाट बनाकर बेचने की कोशिश की जा रहा है। पिछले दिनों बाउंड्रीवाल को क्षति पहुंचाकर वहां गेट लगाने की कोशिश की गई। इस पर कालोनी के लोगों ने वहां गेट लगा रहे लोगों का विरोध किया। कालोनी के लोगों ने थाना हरीपर्वत पुलिस को शिकायत की थी तब पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। चूंकि मामला प्रशासन से जुड़ा है, इसलिए अब कालोनी के लोगों ने स्वीकृत मानचित्र के आधार पर पार्क के संबंध में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से शिकायत की है। मंडलायुक्त ने इस प्रकरण में नगर आयुक्त को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद