भारत की आजादी के लिए मात्र 18 साल की उम्र में अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस जी की जयंती पर सादर नमन I
अमर शहीद खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को बंगाल के मिदनापुर जिले के हबीबपुर गांव में हुआ था।अमर शहीद खुदीराम बोस भारतीय स्वाधीनता संग्राम में जान न्योछावर करने वाले बेहद कम उम्र के प्रथम सेनानी के रूप में जाने जाते हैं। उनकी शहादत ने ही हिंदुस्तानियों में आजादी की ललक पैदा की थी।खुदीराम की लोकप्रियता का यह आलम था कि उनको फांसी दिए जाने के बाद बंगाल के जुलाहे एक खास किस्म की धोती बुनने लगे, जिसकी किनारी पर खुदीराम लिखा होता था और बंगाल के नौजवान बड़े गर्व से वह धोती पहनकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।
*’कर’भला तो, हो भला,अंत भले का भला*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद