*योगी सरकार में हो रहे नगर पंचायतो में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन मौन,,,,*
*सोशल मीडिया पर जमकर खबर वायरल होने के बावजूद भी जिला प्रशासन नहीं देते हैं ध्यान,,,,,*
*नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी योगी सरकार को जमकर लग रहे हैं पलीता,,,,*
*योगी सरकार में भ्रष्टाचार है जारी और कमीशन खोरी का जलवा अभी है बेकरार,,,,,,*
*विनय द्विवेदी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा पर ठेकेदारों की धरोहर राशि के गवन करने का लगा आरोप*
*अम्बेडकरनगर जनपद के नगर पंचायत अशरफपुर द्वारा सितंबर माह में साथ कार्यों के लिए निविदा विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई थी जिस पर लागत मूल का दो प्रतिशत धरोहर राशि जमा करना था ठेकेदारों ने दो प्रतिशत धरोहर राशि जमा कर दी। अधिशासी अधिकारी ने 16 अक्टूबर को अपरिहार कारण दिखाकर टेंडर निरस्त कर दिया। नियमानुसार निविदा निरस्त होने पर ठेकेदारों द्वारा जमा धनराशि ठेकेदारों को वापस करने के बाद ही अगला टेंडर निकाला जा सकता है परंतु अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बिना ठेकेदारों की जमानत राशि वापस किए पुनः 18 अक्टूबर को उन्ही कार्यों की निविदा निकाल दे गया है। शिकायत करने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया की पुरानी जमानत राशि वापस करके ही नए टेंडर निकालने का नियम है और उनके द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए कार्य किया गया है। जब शिकायतकर्ता ने अधिशासी अधिकारी से जमानत राशि वापस करने के साक्ष्य मांगे तो उन्होंने कहा की साक्ष्य नहीं दिए जाएंगे जाओ जहां शिकायत करनी हो कर लो। कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी। हम अकेले नहीं है। सब का हिस्सा बंधा है उपर तक जाता है।*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद