गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहा ग्राम रायभा जगह-जगह प्रदर्शन
. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने के विरोध में शुक्रवार को ग्राम रायभा का बाजार बंद रहा सुबह से ही सर्व समाज ने सड़कों पर पहुंचकर दुकानें बंद कराई।
इस दौरान व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। योगेंद्र सिंह,हरि शंकर परमार, बंटी सिकरवार,धीरज सिंह, रवि प्रधान,जगबीर प्रधान,नरेश नेताजी, सियाराम सिकरवार,बंटू मास्टर,बीपी सिंह, प्रवेंद्र सिंह राठौर,बंटी राजावत,राहुल जिंदल, बंटी सिकरवार,श्याम परमार, सचिन गर्ग ने बताया पूर्ण रूप से शांति प्रिय ढंग से रायभा बंद का आह्वान किया
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद